सोनपुर रेलमंडल के बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बछवाड़ा जंक्शन के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बची। यहां से गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस रनथ्रू निकल रही थी। ट्रेन को यहां से बछवाड़ा-समस्तीपुर रेलखंड पर चलाए जाने के बदले स्टेशन मास्टर एवं स्टेशन अधीक्षक की गलती से उसे बछवाड़ा वाया शाहपुर पटोरी-हाजीपुर रेलखंड पर चला दिया गया।

 

गलत रूट पर ट्रेन के जाते ही चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। तत्काल चालक ने सूचना स्टेशन मास्टर, स्टेशन अधीक्षक एवं सोनपुर कंट्रोल को दी। इसके बाद ट्रेन को पीछे कर बछवाड़ा जंक्शन लाया गया। गुरुवार को हुई घटना के बाद शुक्रवार को लापरवाही बरतने पर डीआरएम ने बछवाड़ा स्टेशन के एएसएम कुंदन कुमार और सूरज कुमार को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

  • – गलत ट्रैक पर दौड़ी गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन, बड़ी संख्या में यात्री थे सवार
  • – बछवाड़ा-समस्तीपुर के बजाय बछवाड़ा वाया शाहपुर पटोर- हाजीपुर रेलखंड पर दिया ग्रीन सिग्नल
  • – ट्रेन के चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली, दो अफसर किए गए निलंबित

 

कार्यालय की गलती से हुआ ऐसा

बछवाड़ा जंक्शन के पूर्वी आउटर सिग्नल के समीप ट्रैक बदलकर करीब एक घंटे बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कराया गया। जानकार लोगों ने बताया कि स्टेशन कार्यालय की लापरवाही से ट्रेन को लाइन नंबर आठ से गलत रूट पर भेज दिया गया। ट्रेन चालक की तत्परता से ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों की जान बची। इधर, घटना की सूचना पर सोनपुर रेल मंडल के सहायक परिचालन प्रबंधक एवं एरिया आफिसर ने बछवाड़ा जंक्शन पहुंचकर मामले की पड़ताल की। इस संबंध में सहायक परिचालन प्रबंधक से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इस घटना से मंडल में हडकंप मचा हुआ है। इस गलती करने वाले की पहचान में रेलवे प्रबंधन ने जांच शुरू की। एएसएम कुंदन कुमार और सूरज कुमार को निलंबित कर दिया गया।

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@iool4o.serveravatartmp.com

Leave a comment