Train News, Train ticket, Train Ticket Rate, Train Ticket Price : देश में लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ महीनों का समय बच गया है। ऐसे में इस चुनाव से पहले रेल में हर दिन सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। इससे लाखों यात्रियों को बड़ी बचत होने वाली है। रेलवे ने अब सभी पैसेंजर ट्रेनों का मिनिमम किराया 10 रुपए तय किया है। इसको लेकर सभी बुकिंग ऑफिस में जानकारी दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना काल में पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ाया गया किराया अब कम हो गया है। रेलवे बोर्ड की तरफ से इसको लेकर मौखिक आदेश दिए गए हैं। इसके बाद किराए में कटौती जारी है। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पत्र नहीं जारी किया गया है।

Falgun Amavasya : फाल्गुन अमावस्या पर इस स्तोत्र का करें पाठ, पितृ रहेंगे प्रसन्न, बरसेगी कृपा

कोरोना काल के दौरान 2020 में रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाना शुरू किया था, जिसकी वजह से तीन गुना तक किराया बढ़ गया था, लेकिन किराये का पुराना स्लैब लागू होने से अब न्यूनतम किराया 10 रुपये हो गया है।

बताया जा रहा है कि, वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के तरफ से मौखिक आदेश जारी किया गया है। इसके बाद से लोकल ट्रेनों का न्यूनतम किराया ₹10 कर दिया गया है जो पहले ₹30 हुआ करता था। पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन भी इस बढ़े हुए किराए के खिलाफ आवाज उठा रही थी।

उधर, रेलवे के यूटीएस सिस्टम और मोबाइल ऐप पर नया किराया अपडेट कर दिया गया है। इससे टिकटों की कीमतों में 50 प्रतिशत की कमी आई है। रेलवे के इस फैसले से करीब के एक लाख से ज्यादा रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। दैनिक यात्रियों ने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों में किराया कम होने से उनको बड़ी राहत मिली है। अभी तक उन्हें 30 रुपये किराया देना पड़ रहा था। अब वो दस रुपये में ही पहुंच जाएंगे।

Working since 2014 When Early Internet Revolution Started in India. Experienced in content and delivering values to readers.

Leave a comment