कोरोना संकट में भागलपुर के तीन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खो दिया। ऐसे तीनों बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री तीनों बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछेंगे। उनसे परेशानियों के बारे में भी सवाल करेंगे। हालांकि अभी प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। इसके बावजूद समाज कल्याण विभाग ने डीएम को तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए हैं।

 

मुंदीचक के दो और सुल्तानगंज के एक बच्चे की मां और पिता दोनों की मौत कोरोना काल में हो गई थी। तीनों बच्चों का बैंक खाता खुलवा दिया गया है। खाते में पीएम केयर्स फंड के तहत आठ-आठ लाख रुपये भी जमा करा दिए गए हैं। 23 वर्ष की उम्र पूरा करने के बाद इन बच्चों को पीएम केयर्स फंड से दस लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, बाल सहायता योजना से तीनों बच्चों को 15 सौ रुपये प्रति माह और स्पांसरशिप योजना के तहत दो हजार रुपये प्रति माह की सहायता दी जा रही है। वहीं, इन बच्चों की तनाव रहित पढ़ाई की व्यवस्था भी की गई है।

Leave a comment