अग्निपथ योजना के हिंसक विरोध का सिलसिला जारी है। प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच घुसे उपद्रवियों ने पांच एक्‍सप्रेस ट्रेनों को फूंक दिया है। कई ट्रेनों में तोड़फोड़ की है। रेलमार्ग को जाम कर दिया है। इस कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित है। इसको देखते हुए पूर्व मध्‍य रेलवे ने 55 ट्रेनों को कैंस‍िल कर दिया है। एक सौ से ज्‍यादा ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। कुल 124 ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है। सोनपुर, दानापुर एवं डीडीयू मंडल में ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया। पांच इंटरसिटी ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं। इधर कैंसिल की गई ट्रेनों के टिकट लौटाने को लेकर पटना जंक्‍शन पर यात्रियों ने हंगामा किया। इसके बाद टिकट का पूरा पैसा लौटाने के आश्‍वासन पर यात्री शांत हुए।

 

ये ट्रेनें की गई हैं कैंसिल 

  1. 13206 जनहित एक्‍सप्रेस 
  2. 05501 बरौनी समस्‍तीपुर मेमू 
  3. 03451 तिलरथ-जमालपुर डेमू स्‍पेशल
  4. 05263 कटिहार-समस्‍तीपुर मेमू एक्‍सप्रेस 
  5. 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलीपुत्रा मेमू स्‍पेशल 
  6. 03298 पटना-वाराणसी मेमू एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  7. 13209 पटना-डीडीयू एक्‍सप्रेस 
  8. 03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू एक्‍सप्रेस स्‍पेशल 
  9. 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू स्‍पेशल 
  10. 03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्‍पेशल 
  11. 03222 आरा-पटना मेमू स्‍पेशल 
  12. 03204 डीडीयू-पटना पैसेंजर स्‍पेशल 
  13. 03273 झाझा-पटना पैसेंजर स्‍पेशल 
  14. 13208 पटना-जसीडीह एक्‍सप्रेस 
  15. 13207 जसीडीह-पटना एक्‍सप्रेस 
  16. 03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्‍पेशल 
  17. 13210 डीडीयू-पटना एक्‍सप्रेस 
  18. 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी
  19. 13228 राजेंद्र नगर-सहरसा एक्‍सप्रेस 
  20. 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्‍सप्रेस
  21. 03284 पटना-बरौनी मेमू स्‍पेशल

 

 

रेलवे का मेगा ब्लॉक, दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन पांच दिन तक रहेगा प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द-कई ने बदला रूट

 

 

उनका मार्ग परिवर्तन

12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 27 से 29 जून तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होते हुए परिवर्तित रूट पर चलेगी।

19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 27 जून से 29 जून तक बरौनी से अपने निर्धारित रूट पर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर डायवर्ट रूट पर चलेगी।

19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर से परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष ट्रेन 27 जून को भागलपुर से चलने वाली अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होकर चलाई जाएगी।

27 जून को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

27 व 29 जून को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर से बदले हुए मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

बनारस से 27 व 29 जून तक चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर से परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।

 

फिर से समय-निर्धारण

 

25, 27 व 28 जून को रक्सौल से चलने वाले 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस का समय 120 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

29 जून को रक्सौल से चलने वाले 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस का समय 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

28 जून को बापूधाम मोतिहारी से चलने वाले 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस का समय 60 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

 

नियंत्रित ट्रेनें

 

15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 20, 23, 24 व 26 जून को रक्सौल से 45 मिनट के कंट्रोल कंट्रोल से बेतिया से नरकटियागंज के बीच चलाई जाएगी।

15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 26 जून से 28 जून तक पनियाहवा से भैरोंगंज के बीच 60 मिनट के कंट्रोल से चलाई जाएगी।

15655 कामाख्या-श्रीमता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 19 जून को कामाख्या से चलकर 100 मिनट के कंट्रोल से रक्सौल से नरकटियागंज के बीच चलेगी।

15653 गुवाहाटी से 22 जून को चलने वाली गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 90 मिनट के नियंत्रित समय के साथ सगौली और नरकटियागंज के बीच चलेगी।

19038 बरौनी से 25 जून को चलने वाली बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 45 मिनट के कंट्रोल से बेतिया से नरकटियागंज के बीच चलेगी।

09451 गांधीधाम बीजी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 19 व 26 को गांधीधाम बीजी से चल रही 60 मिनट के कंट्रोल कंट्रोल से बाल्मीकि नगर से भैरोगंज के बीच चलाई जाएगी।

Leave a comment