राजधानी पटना में कई जगहों पर कॉलोनियल एरा के अवशेष अभी भी मौजूद है। इन दिनों राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं पर दशकों से एक रोड रोलर पड़ा था जो खुदाई के बाद निकाला गया है। पटना कलेक्ट्रेट का नया भवन बनाने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है तथा बेसमेंट के निर्माण के लिए खुदाई हो रही है। इसमें वहां से वाष्प से चलने वाला रोलर मिला है।

 

 

 

म्यूजियम में रखा जाएगा यह रोड रोलर।

बताया जाता है कि यह डेढ़ सौ साल पुराना है। इस रोलर को पटना संग्रहालय में रखा जाएगा। इस रोलर से ब्रिटिश काल में सड़क निर्माण का कार्य होता था। निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि जहां जिला परिषद का कार्यालय था, वहीं पर यह रोलर पड़ा था। जिला परिषद के पास ही यह रोलर मिट्टी में दबा था। डीएम ने इसे पटना संग्रहालय में रखने का आदेश दिया है ताकि लोग इसे देख सकें।

 

 

बता दें कि अब ऐसे इंजन वाले रोड रोलर का निर्माण नहीं होता। ब्रिटिश काल में रोड का निर्माण करने के लिए इसे इंग्लैंड से मंगाया गया था। हालांकि वर्षों से यह प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हुआ और खुले में पड़ा रहा। अब प्रशासन का ध्यान गया है तो इसे म्यूजियम में रखने की तैयारी है ताकि नई पीढ़ी के लोग भी पुरानी तकनीक के बारे में जान सके।

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@mybhagalpur.com

Leave a comment