ज़मीन, घर लेने का सोच रहे हैं तो सबसे ख़त्म कम्पनी के बारे में जाने.
रियल इस्टेट का कारोबार करने वाला अग्रणी होम्स ग्राहकों को लूटने के मामले में भी अग्रणी था। बिहार रेरा में दर्ज कुल शिकायतों का करीब 75 प्रतिशत अकेले अग्रणी होम्स के विरुद्ध दर्ज हैंबिहार रेरा में अलग-अलग बिल्डरों व रियल इस्टेट कंपनी के विरुद्ध कुल 1805 शिकायतें दर्ज हैं।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
सबसे ज़्यादा शिकायत वाला कम्पनी
इनमें अकेले अग्रणी ग्रुप के खिलाफ 1319 शिकायतें हैं। इसके अलावा अन्य 13 बिल्डरों व कंपनियों के विरुद्ध करीब 484 शिकायतें हैंअग्रणी होम्स ने पटना व आसपास के इलाकों में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। जमकर प्रचार-प्रसार किया और ग्राहकों से मोटी राशि वसूल ली। इन प्रोजेक्ट में अधिसंख्य विवादित थे।
पैसा, पैसा और पैसा. लोगों को मिला कुछ नही
कई प्रोजेक्ट सालों से अधूरे पड़े हुए हैं. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्राहकों ने बिहार रेरा में शिकायत की। रेरा ने बीते वर्षों में कई बार सुनवाई की। कई बार सुनवाई में एमडी आलोक कुमार गायब रहे। पिछले साल ही अग्रणी होम्स के आठ प्रोजेक्ट रद करते हुए ग्राहकों को पैसे लौटाने का निर्देश भी दिया मगर पैसे लौटाने के नाम पर आनाकानी जारी रही।