त्योहार के पहले दिन सफाई न होने के कारण शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।जब यह खबर अखबार में छपी तो नगर आयुक्त योगेश सागर तुरंत एक्शन में आए। और उन्होंने जल्द से जल्द सुधार के लिए आदेश दिया ।

 

योगेश सागर ने सोमवार को सभी जोनल प्रभारियों व सफाई एजेंसियों को टास्क दिया। इसमें उन्होंने कहा है कि एजेंसियां अपने-अपने स्तर से मजदूरों की संख्या बढ़ाएं, जोनल प्रभारी जैसा सुझाव देते हैं उस पर काम करें। क्योंकि जोनल प्रभारियों के पास आप लोगों से ज्यादा अनुभव है और ये लोग हर त्योहार शहर की बेहतर सफाई करवाते रहे हैं।


जोनल प्रभारी ने निर्देश दिया कि,रात के समय में शहर के सभी हिस्सों में साफ सफाई की जाए। देर रात कुछ प्रमुख इलाकों में सफाई करवाने टीम निकली, जिसमें मेन रोड से उठाव हुआ। स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल को कहा गया कि वे दोनों एजेंसियों की ओर से बढ़ाए गए मजदूरों की संख्या की निगरानी करें। दोनों एजेंसियों के पास मिलाकर अभी 790 मजदूरों को काम दिया गया है।

सफाई को लेकर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की ओर से एजेंसियों को हटाने के जारी पत्र के बाद निगम प्रशासन ज्यादा एक्टिव हो गया है।

 

मेरा नाम तलत परवीन है । मैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से ताल्लुक रखती हूं।...

Leave a comment