Bhagalpur Voting: अगर बात करें भागलपुर की तो जिले में सबसे कम मतदान इसी क्षेत्र से आता है. ऐसे में इस बार मतदान प्रतिशत 85 प्रतिशत करने के लक्ष्य के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से फ़िल्मी डायलॉग के जरिये कैंपेन चला रही है. प्रशासन के द्वारा यह डायलॉग पोस्टर मतदाताओं को मनोरंजन के साथ-साथ जागरूक करने के उदेस्श्य से चलाये जा रहा है. यही नहीं यह पोस्टर दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहे है.
90s के डायलॉग सुन चौंक जायेंगें आप :
अभी हाल ही में पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन का पोस्टर जारी किया गया जिसमें वो कहते हुए दिख रहे है की झुकेगा नहीं, वोट करेगा. वही अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म के पोस्टर ‘ मैं आज भी मतदान के लिए दिए गए पैसे नहीं उठाता. इससे पहले शाहरुख खान-काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे के चर्चित डायलॉग “ मतदान के बाद ही आना सिमरन..”
आज की ज़बरदस्त खबरें.
अभी की जनरेशन का भी रखा गया है ध्यान :
यहाँ तक तो हमने मात्र 90s के डायलॉग की बात की अगर बात करें युवाओं की पसंदीदा फिल्मों के डायलॉग की तो उसका भी ख्याल रखा गया है जिसके अंतर्गत चेन्नई एक्सप्रेस के डायलॉग….“डोंट अंडरएस्टीमेट द पॉवर ऑफ वोटर्स ….” टाइगर शिरोफ़ के मोस्ट पोपुलर डायलॉग “18 साल की हो गयी हो वोट भी नहीं कर रही, छोटी बच्ची हो क्या ?
अमरीश पूरी के चर्चित डायलॉग “मोगैम्बो खुश हुआ”का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है… “अगर अंगुली पर दाग लगने से देश को अच्छा नेता मिलता है तो दाग अच्छे है”
अन्य भी की गयी है तैयारियां :
अगर बात करें मतदान के प्रतिशत को बढ़ने की तो इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा 337 पोलिंग बूथ भी बनाये गए है. यही नहीं 376 पोलिंग पार्टियाँ भी यहाँ के लिए बनायीं गयी है. यही नहीं प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई अभियान भी चलाये गए है.