Bihar Election : देश भर में चुनाव का दौर चल पड़ा है ऐसे में पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, गया , नवादा एवं जमुई में शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान मतदान प्रतिशत में कमी को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। और इसकी पूर्णतया रूप से समीक्षा करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान व बूथ प्रबंधन पर जोर देने का निर्देश दिया है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों के जिलों नवादा शेखपुरा व जमुई को छोड़कर शेष सभी छह चरणों के होने वाले चुनाव क्षेत्रों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक के साथ बैठक की। करीब दो घंटे तक चली बैठक में आगामी चरणों के चुनाव एवं मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
मतदाताओं की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए किये गए कई परिवर्तन :
इस मीटिंग के दौरान बिहार में जारी प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के सीईओ एचआर बीनिवास ने सभी जिलों के डीएम को सभी बूचों पर पेयजल की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने एवं धूप से बचाव को लेकर शामियाना लगाने का निर्देश दिया है।
कौन-कौन रहे बैठक में सहभागी :
इस बैठक में सीईओ, बिहार के अतिरिक्त स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर सह अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा व आलोक रंजन घोष, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी व संजय कुमार मिश्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार एवं अन्ग अधिकारी शामिल रहे।