Bihar News : अभी हाल ही में खबर आई है की गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हुई है। सूत्रों के हवालों से खबर आई है की यह मजदुर बिहार क्षेत्र में स्थित वाहापर गांव से सम्बन्ध रखता था. इस खबर से उनके घर में मातम की लहर छा गयी है।
जानकारी के अनुसार वाहापर गाँव निवासी मोतीचंद पांडे की उम्र 34 वर्ष थी वो गुजरात के सूरत में कपडा फैक्ट्री में 3 वर्षों से मजदूरी करते थे।
वडोदरा के अस्पताल में करवाया गया भर्ती:
मजदुर की तबियत मंगलवार को रात में अचानक ख़राब हुई जिसके बाद उनके सहयोगियों ने उन्हें वडोदरा के संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहाँ इलाज के दौरन उनकी मृत्यु हो गयी.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
बुधवार सुबह को मृतक के सहयोगियों ने फोन कर के उसके परिवारजनों को मृत्यु की जानकारी दी. इसके पश्चात उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.