जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर जहाज घाट स्थित दिव्यधर्म अपार्टमेंट के 104 नम्बर में अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर जोगसर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई। घटनास्थल से गले में लगा साड़ी का फंदा, मोबाइल समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। परिजनों के मुताबिक उसने भोजपुरी, हिन्दी समेत कई फिल्मों और सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया था।
पर्सनल लाइफ से जुडी जानकारी :
परिजनों ने बताया कि अमृता (Amrita Pandey) की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अबतक अमृता के बच्चे नहीं हैं। बहन के मुताबिक अमृता कॅरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरिंज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है। इसे लेकर वह काफी उत्साहित भी थी।
पुलिस के मुताबिक मामला शायद पर्सनल लाइफ का हो सकता है या फिर करियर को लेकर भी कुछ प्रकार की परेशानी हो सकती है. पुलिस इस मुद्दे पर पूर्णतया रूप से जाँच कर रही है.