यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अतिरिक्त एक एसी चेयरकार लगाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने इससे संबंधित गुरुवार को अधिसूचना जारी किया है। इस ट्रेन में दोनों दिशाओं में पांच मई से एसी चेयरकार लगेगा।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
वर्तमान में इस ट्रेन में एक ही एसी चेयरकार है। पांच मई से एसी (वातानुकूलित) चेयरकार कोच की संख्या दो होने के साथ ही इस ट्रेन में बोगियों की संख्या भी बढ़कर 19 हो जाएगी। वर्तमान में 18 बोगी की ट्रेन है। एसी चेयरकार लगने से यात्रियों की यात्र आरामदायक होगी। हालांकि, इसमें 31 मार्च 2023 तक अस्थायी रुप से अतिरिक्त एसी चेयरकार लगेगा। दरअसल, भागलपुर-दानापुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी महत्वपूर्ण ट्रेन है। भागलपुर समेत बांका, मुंगेर व लखीसराय जिले के लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस ट्रेन के परिचालन का समय-सारणी पहले की तरह होगा।
इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी और पटना दिन के 11:25 बजे पहुंचेगी। वहीं पटना से शाम साढ़े चार बजे खुलेगी और रात साढ़े दस बजे भागलपुर पहुंचेगी।