भारतीय रेल भागलपुर होकर गुहवाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। सप्‍ताह में एक दिन यहां के यात्री इस रेल गाड़ी से परिचालन कर सकेंगे। हालांकि रियायती बुकिंग इस ट्रेन में अनुमति नहीं होगी। तत्काल कोटा का भी लाभ नहीं मिलेगा।

Railways news : गुवाहाटी से पूर्व बिहार होते हुए झारखंड के देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 22 मई से हो चुकि है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया.

देवघर से गुवाहाटी के लिए 23 मई को खुली

यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई और देवघर से 23 मई को खुल चुकी है . ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई को सुबह 08.30 बजे खुल चुकी है. यह ट्रेन रात 09.25 बजे कटिहार पहुंचेगी. इसके बाद रात 10.28 बजे नवगछिया और 11.36 बजे खगड़िया पहुंचेगी.

 

सोमवार सुबह सात बजे पहुंचेगी देवघर, शाम साढ़े सात में होगी रवाना

यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह सात बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल देवघर से 23 मई को शाम 07.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन रात 00.38 बजे खगड़िया, 01.33 बजे नवगछिया और 03.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह ट्रेन शाम 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.

कई स्टेशनों पर रुकेगी देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन
देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन अप और डाउन में

  • कामाख्या,
  • रंगिया,
  • न्यू बोगाईंगांव,
  • न्यू कूचबिहार,
  • न्यू जलपाईगुड़ी, (सिलीगुड़ी)
  • किशनगंज,
  • बारसोई,
  • कटिहार,
  • नवगछिया,
  • खगड़िया,
  • मुंगेर,
  • भागलपुर और
  • बांका स्टेशनों पर रूकेगी.

Join the Conversation

2 Comments

  1. Jhanjharpur hokar Saharsa Hote Hue bhi Kamakhya ka train Hona chahie jisse mithilanchal ke yatriyon ko Suvidha Hogi

Leave a comment