भागलपुर के खेल जगत से जुड़ी एक बहुत ही सकारात्मक खबर सामने आई है। जिले के होनहार बच्चे अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए निकल पड़े हैं। शनिवार को भागलपुर से सब-जूनियर खो-खो की टीम पटना के लिए और कराटे की टीम पुणे के लिए रवाना हो गई। इन खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला और स्टेशन पर इन्हें भव्य विदाई दी गई।

खो-खो टीम पटना में करेगी मुकाबला

भागलपुर की 24 सदस्यीय सब-जूनियर खो-खो टीम (बालक और बालिका) पटना के दानापुर के लिए रवाना हुई है। दानापुर में 25 से 26 जनवरी तक स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ी अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। टीम के उत्साहवर्धन के लिए जिला खो-खो संघ के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

टीम के कप्तान और खिलाड़ी

बालक वर्ग की टीम की कमान कप्तान लक्षण कुमार संभाल रहे हैं, जबकि बालिका टीम की कप्तान रितु राज को बनाया गया है। संघ के सचिव मानस यादव ने बताया कि खिलाड़ियों की तैयारी बहुत बढ़िया है और उम्मीद है कि वे मेडल लेकर ही लौटेंगे।

कराटे टीम पुणे के लिए निकली

दूसरी ओर, 69वें नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेने के लिए भागलपुर की कराटे टीम पुणे (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 26 से 29 जनवरी तक आयोजित होगी। इस टीम में सेंट टेरेसा स्कूल की कुमारी वैष्णवी और ऋषि राज, तथा द इंस्टीट्यूट ऑफ स्नेक फर्स्ट मार्शल आर्ट के सुधांशु शेखर शामिल हैं।

अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

खिलाड़ियों को रवाना करते समय जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, खो-खो संघ के मुख्य संरक्षक पवन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा और अध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी को जीत की अग्रिम बधाई दी। कराटे टीम के साथ कोच रोहित खेतान भी गए हैं।

खेल (Sport) स्थान (Location) तारीख (Date)
खो-खो (सब-जूनियर) दानापुर, पटना 25-26 जनवरी
कराटे (नेशनल गेम्स) पुणे 26-29 जनवरी

Leave a comment