Bhagalpur News:बिहार पुलिस ने अब महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती है. अब महिलाएं अपनी किसी भी तरह की उत्पीडन की शिकायत थाने में महिला हेल्प डेस्क पर दर्ज करा सकती है. यही नहीं महिलाएं अपनी शिकायत को मात्र सात दिनों के भीतर निष्पादन करना पड़ेगा.
किस प्रकार होगा परिवर्तन :
इस नवीन पहल से घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध जैसे मामलों में कमी होगी यही नहीं इससे महिलाएं बेबाक होकर जरूरत पड़ने पर अपनी शिकायत थाने में दर्ज करवा सकती हैं. महिला डेस्क के आने से ज्यादा-से-ज्यादा महिलाएं अपने खिलाफ हो रहे जुर्म के खिलाफ आवाज उठा सकती है. इस डेस्क का प्रभार मुख्य रूप से महिला पुलिस पदाधिकारी को ही बनाया जाएगा.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
112 डायल कर भी शिकायत होगी दर्ज :
महिलाएं डायल-112 की भी ले सकती हैं मदद.यही नहीं अगर कुछ महिलाएं अपनी समस्या लेकर थाने में नहीं आ सकती है तो उनकी समस्या की सुनवाई और समाधान के लिए महिलाएं बिना संकोच के अपनी समस्या को 112 डायल कर हेल्प डेस्क को बता सकती है.
क्या है महिला हेल्प डेस्क से अभिप्राय :
अगर बात करें महिला हेल्प डेस्क की तो इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है. इसमें 24 घंटे महिला पदाधिकारी तैनात रहेगी और महिलाओं की शिकायत सुन उसी समय तत्परता से उसका समाधान करेगी. अगर कभी महिला किसी आपात स्थिति में फंसी है और किसी घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है तो वो -112 डायल करके तुरंत सहायता ले सकती है.
किस प्रकार यह महिलाओं के लिए है लाभकारी ?
अगर बात करें इस पहल से महिलाओं के लाभ की तो इससे महिलाओं की सुरक्षा में भी वृद्धि होगी और साथ ही महिलाऐं बिना किसी डर के अपने खिलाफ हो रहे जुर्म के लिए आवाज उठा सकती है.