Bhagalpur News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भागलपुर से काफी पुराना संबंध है। वे 1974 के छात्र आंदोलन के सिलसिले में कई बार भागलपुर से गुजर चुके हैं। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद बुधवार को पहली बार भागलपुर आए।
सेंडिस कंपाउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यहां की सड़कों की स्थति का भी मुआयना किया और बोले, पहले गड्ढे में सड़क थी अब पक्की सड़क है। स्मार्ट सिटी से हुए निर्माण कार्य खासकर स्मार्ट रोड बना देखकर हेलीकॉप्टर से साथ आये सम्राट चौधरी से सड़क की चर्चा भी की। नड्डा हालांकि निर्धारित समय 10.30 बजे से दो घंटे की देरी से भागलपुर पहुंचे। वे मंच पर 12.39 बजे चढ़े और दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का अभिवादन किया।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
मेयर डॉ. बसुधरा लाल ने नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि भागलपुर से वन्दे भारत ट्रेन की सेवा शुरू कराने और भागलपुर के सभी वार्डों को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की भी तैयारी है। बिना किसी पार्टी सिबल से मेयर का चुनाव जीतीं डॉ. बसुंधरा इस चुनाव में काफी सक्रिय हैं।
इस कार्यक्रम में प्रभारी सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सांसद सह प्रत्याशी अजय कुमार मंडल, पूर्व मंत्री और बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल, गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल सहित कई नेता उपस्थित रहे। प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने संबोधन में कहा कि में तो नरेंद्र मोदी जी का डाकिया हूं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भागलपुर को रेलवे में समृद्ध करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के पांच रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा। नड्डा ने मंच से कहा कि पीरपैंती, शिवनारायणपुर, कहलगांव, सबौर और भागलपुर वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा। यहां की सुविधाएं एयरपोर्ट जैसी यात्रियों को मिलेंगी।