भागलपुर से पटना तक की दूरी अब लगातार फोरलेन के जरिए तय की जा सकेगी. भागलपुर यात्रियों के लिए अब विक्रमशिला सेतु होते हुए नवगछिया और बेगूसराय के रास्ते पटना पहुंचना आसान होगा.
मिला अहम फ्लाईओवर का तोहफा.
भागलपुर से पटना खगड़िया बेगूसराय होते हुए जाने में अक्सर लोग बेगूसराय के पास बस स्टैंड इत्यादि जाम में फस जाते हैं. नितिन गडकरी ने इसे सुगम बनाने के लिए वहां पर कुल साडे 3 किलोमीटर का फ्लाईओवर बनाने का तोहफा दिया है.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
भागलपुर को मिलेगा और तगड़ा कनेक्टिविटी.
भागलपुर के विक्रमशिला पुल के समानांतर एक और एक्सप्रेस पुल बनने से भागलपुर के लोगों की सहूलियत नवगछिया होते हुए जाने वाले फोरलेन में कनेक्टिविटी को लेकर होगी.
जल्द पूरा होगा बख्तियारपुर मोकामा एक्सप्रेस फोरलेन.
पटना से बख्तियारपुर फोरलेन पकड़ने के बाद इसे बाढ़ से पहले ही छोड़ देना पड़ता है लेकिन अब यह फोरलेन जल्द ही बख्तियारपुर के साथ-साथ मोकामा तक का सफर कर आएगा जहां से मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन और बेगूसराय वाले फोरलेन दोनों आपस में जुड़ेंगे.
महत्वपूर्ण है राजधानी पहुंचने का लक्ष्य.
बिहार सरकार की परियोजनाओं में सबसे अहम परियोजना यह है कि बिहार की राजधानी पहुंचने के लिए बिहार के हर जिलों से सबसे सुगम रास्ते उपलब्ध हो और रिकॉर्ड कम समय में लोग राजधानी पहुंचे. भागलपुर पटना मार्ग के दुरुस्त होने से भागलपुर से पटना का सफर महज 4 घंटे में किया जा सकेगा