भागलपुर में रेशम एवं वस्त्र संस्थान ख़त्म.
भागलपुर में स्थापित बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान अब राजकीय पॉलिटेक्निक (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी) कॉलेज बन जाएगा। इसके लिए उद्योग विभाग इस संस्थान की 7.12 एकड़ जमीन और उसपर निर्मित भवन और अन्य सारी सम्पत्तियां विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग को हस्तांतरित कर देगा।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
भागलपुर को मिला नया पॉलिटेक्निक (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी)
राज्य कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इसमें चार ट्रेडों में पढ़ाई होगी, जिसमें हर ट्रेड में 60-60 विद्यार्थियों का नामांकन किया जाएगा। चार ट्रेड होंगे- कंप्यूटर एडेड कस्टयूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग, फैशन एंड क्लोथिंग टेक्नोलॉजी, गार्मेंट टेक्नोलॉजी और टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी। ऐसे में इस संस्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नियुक्ति का अवसर मिल जाएगा।