Lalu Yadav, CBI Action, MLA Kiran yadav ED Raid, Lalu Yadav Family ED Raid, Bihar ED Raid : बिहार के आरा में लालू यादव के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लालू यादव के बेहद करीबी संदेश विधायक किरण देवी के घर मंगलवार को केंद्रीय अपराध नियंत्रण ब्यूरो (ईडी) की टीम पहुंची है। बालू के काले कमाई से जुड़े मामले में पहुंचने की बात कही जा रही है। विधायक के परिवार का आवास खाली था।
मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है। विधायक के पति अरुण यादव भी संदेश से बाहर रह चुके हैं और लालू परिवार के करीबी माने जाते हैं। पिछले महीने, सीबीआई की टीम भी किरण देवी के घर पहुंची थी।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
PMCH बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा, नए सुविधाओं का उद्घाटन
अरुण यादव पहले से सीबीआई की रडार पर चढ़े हुए हैं और पिछले साल उनके ठिकानों पर छापेमारी भी सीबीआई के द्वारा की गई थी। इसी को लेकर सीबीआई की टीम जनवरी में राजद विधायक किरण देवी के घर पहुंची थी और नोटिस थमाया था।
बीते साल, सीबीआई ने भी पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी के यहां छापेमारी की थी। उन्हें बालू के बड़े कारोबारी माना जाता है और बालू के कारोबार से ही उन्होंने काफी संपत्ति बनाई है। लालू परिवार को भी कई फ्लैट तोहफे में देने की बात चर्चे में है। अब सीबीआई और ईडी की कार्रवाई जारी है।