Bihar election : जिला प्रशासन ने शुक्रवार को हुए मतदान की फाइनल लिस्ट जारी की है। बिहार में दूसरे चरण में भागलपुर में हुए मतदान में 10 लाख 60 हजार 982 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें महिला मतदाताओं ने पहले की तुलना में अधिक मतदान किया। चुनाव में पांच लाख 45 हजार 108 पुरुष मतदाता, 5 लाख 15 हजार 870 महिला मतदाता और चार अन्य मतदाताओं ने वोट डाले। आंकड़े के मुताबिक महिलाओं की वोटिंग पुरुष मतदाताओं से मात्र 29338 वोट ही पीछे रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाधिक वोटिंग कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में हुई और भागलपुर में थोड़ी कम वोटिंग हुई।
अगर बात करें भागलपुर संसदीय क्षेत्र की तो कुल 53.50 प्रतिशत मतदान रहा।जिसमें 545108 पुरुषों ने व 515870 महिलाओं ने वोट डाले। इन वोटों की गिनती 4 जून को पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
सुबह 3 बजे तक ईवीएम जमा होता रहा वज्रगृह मेंः सुबह तीन बजे तक पोल्ड ईवीएम वज्रगृह में जमा होता रहा। ईवीएम जमा करने में मतदानकर्मियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। तमाम कागजातों की चेकिंग और ईवीएम को चिह्नित बॉक्स में रखने की व्यवस्था की गई थी। शनिवार सुबह चुनाव बाद बच गए मतदान सामग्रियों को सील्ड बक्सों को रखकर वज्रगृह में रखा गया। सारी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी गई।