बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दानापुर इलाके का दौरा किया। उन्होंने सगुना मोड़ से रूपसपुर नहर तक बन रहे भूमिगत नाला और सिक्स लेन सड़क के काम का जायजा लिया। यह निरीक्षण उनकी ‘प्रगति यात्रा’ का हिस्सा था। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि इस इलाके में लोगों को जल्द से जल्द जाम की समस्या से मुक्ति मिले और गाड़ियाँ आसानी से आ-जा सकें।

अधिकारियों को मिला सख्त निर्देश, पेड़ों को न हो नुकसान

निरीक्षण के दौरान सीएम ने साफ कहा कि काम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया कि सड़क बनाते समय पेड़ों को किसी भी हाल में नुकसान नहीं पहुँचना चाहिए। साथ ही पैदल चलने वाले लोगों के लिए रास्ता सुरक्षित हो और पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा जाए। काम तय समय पर पूरा करने का आदेश दिया गया है ताकि आम जनता को ट्रैफिक की समस्या न झेलनी पड़े।

दीघा-एम्स एलिवेटेड पथ का भी लिया जायजा

इस दौरे में मुख्यमंत्री ने दीघा-एम्स एलिवेटेड पथ से नेहरू पथ की कनेक्टिविटी को भी देखा। इसके अलावा जेपी गंगा पथ पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कामों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रधान सचिव दीपक कुमार, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। यह परियोजना पटना के पश्चिमी हिस्से में यातायात को बेहतर बनाने के लिए अहम मानी जा रही है।

Leave a comment