जिले में डेंगू का प्रकोप, तेजी फैल रहा है। डेंगू की बढ़ती संख्या को देखते हुए और लोगों में जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के लिए जीवन जागृति समिति में जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया है। इस अभियान का ऐहम उद्देश्य है लोगों तक डेंगू को लेकर सही जानकारी पहुंचाना।
उसके लक्षण उपाय और इलाज के बारे में बताना। इस अभियान के बारे में संस्था के उपाध्यक्ष डॉ सतेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस गंभीरता को देखते हुए जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9572205142 जारी किया जा रहा हैl
आज की ज़बरदस्त खबरें.
जिसमें डेंगू से खतरे एवं बचाव की जानकारी दी जाएगीl रोज शाम 3:00 बजे से 4:00 तक डेंगू पीड़ित मरीज फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ से बात कर सलाह ले सकते हैंl इस दौरान आपको डॉक्टर अजय कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार झा, डॉ आरोही अभिनव, डॉ अनु,डॉ विभूति से बात कराई जाएगी और उनको उचित सलाह दी जाएगी।
इस समय नदी किनारे बसे गांव और बस्तियों में डेंगू ने अपना डेरा जमा लिया है एक ही परिवार के कई कई सदस्य डेंगू से पीड़ित मिल रहे हैं।