भागलपुर के नारायणपुर में रात के करीब 1:00 बजे फर्जी पुलिस बनकर और बोलेरो लेकर एक युवक के घर कुछ लोग पहुंचे और उसे बताया कि उसका नौकरी होमगार्ड में हो गया है और वेरिफिकेशन के लिए उसे साथ चलना होगा.

 

पिटाई करके इज्जत से घर पहुंचाया

युवक को बोलेरो में बैठा कर फर्जी पुलिस एक ढाबे के पास ले गए और उसके पीछे युवक को जमकर पीट दिया और पीटने के बाद उसे इज्जत के साथ उसके घर पहुंचा दिया.

 

मामला है लेन-देन का

इस पूरे प्रकरण में यह जानकारी सामने आई है कि दोनों एक दूसरे के जान पहचान के ही थे और सऊदी अरब का वीजा के लिए दोनों काम करते थे और इसी बीच इन दोनों के भीतर काम के कुछ पैसे बताए होते चले गए और इसी बकाए को लेकर दोनों के बीच में अनबन हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गए.

Leave a comment