बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जी न्यूज के एक टॉक शो में बताया कि उन्होंने अपने जिम्मेदारियों को इमानदारी पूर्वक निभाया है और वह प्रयास जारी है.
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पहले यह कमेंट करते हुए बताया कि लोगों ने उनसे पूछा था कि बिहार में उद्योग तो है नहीं तो आप उद्योग मंत्री बन कर क्या करेंगे इसके बाद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के लिए हुए कामों को लिस्ट किया है और बताया है कि बिहार में उद्योग की बढ़ोतरी निरंतर जारी रहेगी.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
शाहनवाज हुसैन ने उपलब्धियों की गिनती कराते हुए बताया है कि.
- बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट के लिए 350 सौ करोड़ रुपए उपलब्ध कराया है.
- देश का सबसे बड़ा इथेनॉल प्लांट भी आप बिहार में है
- बिहार के मोतीपुर में अब मेगा फूड पार्क मिल चुका है.
- बिहार में आईटीसी का भी प्रपोजल आ चुका है.
- बिहार में ही अब हिंदुस्तान युनिलीवर कभी प्रपोजल आ चुका है.
शाहनवाज हुसैन ने और जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही नई टेक्सटाइल पॉलिसी आ जाएगी क्योंकि बिहार में टेक्सटाइल की बहुत बड़ी संभावना है. आपको बताते चलें कि शाहनवाज हुसैन हमेशा बिहार के टेक्सटाइल उद्योग जिसमें भागलपुर का सिल्क उद्योग इत्यादि भी शामिल है को प्रोत्साहित करते रहते हैं.
मैंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभाई हैं ।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) February 10, 2022
बिहार के उद्योगमंत्री के रुप में भी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए साल भर प्रयत्नशील रहा। आज @ZeeBiharNews से बातचीत में बिहार में उद्योग के एक साल के सफर की जानकारी साझा की। जरुर देखें शाम 06.30 बजे। pic.twitter.com/BcdD3HizFa
आज शाम 6:30 बजे शाहनवाज हुसैन के साथ जी न्यूज़ पर प्रसारित होने वाले टॉक शो में शाहनवाज हुसैन साल भर के अंदर में हुए बिहार के लिए काम को बताएंगे.