weather report: रविवार को दिन का पारा उछलकर 40.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो कि अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दिन 20 से 25 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से गर्म हवा चली। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल तक भीषण गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है।
1 से चार बजे तक न निकलें घर से बाहर :
भीषण गर्मी के मद्देनजर भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, बच्चों, बीमारों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों को पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
24 तक भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह हो रहा है। वायुमंडलीय आर्द्रता का स्तर कम होकर 19 प्रतिशत तक आ चुका है। अगले तीन दिन यानी 24 अप्रैल तक उत्तर-पूर्व व उत्तर मध्य बिहार के जिलों को छोड़कर भागलपुर समेत पूरे बिहार में दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा।