जहानाबाद जिले के मखदूमपुर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंक्रिता पांडे ने कहा, “हम हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अब हालात नियंत्रण में हैं।”
- भागलपुर से पटना, दानापुर तक के लिए 130 के रफ़्तार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जैसा मिला ट्रेन.
- प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के अंतर्गत भागलपुर टॉप 10 में , लाभुकों को मिला गृह प्रवेश, जिलाधिकारी ने सौंपी प्रतीकात्मक चाभी।
- भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद LPG सिलेंडर में विस्फोट: 7 साल का बच्चा गंभीर रूप से झुलसा, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग।
- चुनाव से पहले, शराबबंदी पर बिहार में बड़ा फैसला. FIR अब नहीं होगा दर्ज. ख़त्म हुआ सालों से चल रहा पुराना नियम.
- भागलपुर के पास अब 3 एयरपोर्ट. सुल्तानगंज ही नहीं बल्कि 1 घंटे के दूरी पर चालू हो रहा हैं पूर्णिया एयरपोर्ट भी.
- भागलपुर शहर को मिला तीसरा फ्लाइओवर. कचहरी चौक से भीखनपुर, ईशाकचक और शीतला स्थान चौक होगा ऊपर ऊपर पार.