बिहार के कुल 1288 युवा अब नजर आएंगे खाकी वर्दी में दरअसल राज्य सरकार ने 1288 नये दारोगा की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है। गृह विभाग ने पदों पर नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को नियुक्ति के लिए आधिकारिक रूप से भेज दिया जाएगा। इसके बाद आयोग अपने स्तर पर विज्ञापन निकलेगा।

सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक और जितेंद्र सिंह गंगवार ने दरोगा नियुक्ति की सूचना पुलिस मुख्यालय में दी है,और साथ ही साथ बताया गृह विभाग से आरक्षण रोस्टर स्वीकृति के बाद नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। 1288 पदों में से 13 खेलकूद कोटे से भरे जाएंगे। यह कुल पद का एक प्रतिशत है। वहीं 1288 में 35 फीसदी यानी 455 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी। खेलकूद कोटे से सीधी नियुक्ति के बाद शेष 1275 पदों पर बहाली के लिए अधियाचना 24 घंटे के अंदर आयोग को भेज दी जाएगी।

और इसके साथ ही एडीजी ने बताया कि अभी 21391 पदों पर सिपाही बहाली की प्रक्रिया चल रही है। जब आयोग भर्ती का विज्ञापन निकलेगा तो उसमें सारे नियम और शर्तें लिखी होगी।

Talat Praveen

मेरा नाम तलत परवीन है । मैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से ताल्लुक रखती हूं।...

Leave a comment