बिहार और उत्तर प्रदेश के सटे हुए बॉर्डर जिले गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ तक जा रही है और वहां से फिर लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए दिल्ली का सफर काफी आसान हो गया है. इसी क्रम में भागलपुर से बक्सर तक के लिए एक्सप्रेसवे और फोरलेन रोड को लेकर केंद्र सरकार ने अपना प्लान सौंपा है जिसके जरिए भागलपुर से दिल्ली तक सड़क का सफर फोरलेन सड़क के जरिए आसान हो जाएगा. यह रूट पटना होकर जाएगा जिससे राजधानी पहुँचना भी कुछ घंटो का काम रह जाएगा.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
बक्सर-भागलपुर के बीच नई सड़क को लेकर चर्चा
बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन के बैठक में बक्सर-भागलपुर के बीच नई सड़क को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बक्सर-भागलपुर के बीच प्रस्तावित नई सड़क पूवार्ंचल एक्सप्रेसवे तक के इलाके के लोगों को पहुंच देगी, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत होने वाली है। उन्होंने बक्सर-भागलपुर के बीच नई सड़क के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का आभार व्यक्त किया.