बिहार में प्रारंभिक शिक्षक के भर्तियों में शामिल होने के लिए अनिवार्य परीक्षा डीएलएड के आवंटन से संबंधित जानकारी बिहार परीक्षा समिति ने जारी किया है.
Bihar DELED 2022 Important Details
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संयुक्त परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दिया है.
- आज 27 जून से इसके लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है.
- आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई है.
Eligibility
इंटर की परीक्षा में कम से कम विद्यार्थियों को 50% अंक प्राप्त होने चाहिए वही उनका न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होना चाहिए. इन दोनों योग्यताओं को पूरा करने वाले विद्यार्थी डीएलएड 2022 का फॉर्म भर पाएंगे.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
कैसे होगा आवेदन. Apply Bihar D.EL.ED direct link.
http://biharboardonline.bihar.gov.in/
Bihar DElEd Admission College Fee (College Fee)
Bihar DElEd Admission 2022 counseling प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स का Bihar deled Documents Verification होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- नामांकन के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से ₹11500 सालाना की राशि शुल्क के रूप में ली जाएगी।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए Bihar DElEd Admission Counseling में नामांकन शुल्क ₹6000 ली जाएगी।
Category | College Fee |
General/OBC Candidate | Rs. 11500/- |
SC/ST/Divyang Candidate | Rs. 6000/- |