भागलपुर के लोगों के लिए एक खुशखबरी है, जैसा कि हम सब जानते हैं कि भागलपुर में जाम से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए बिहार सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है, भागलपुर में जाम पर नियंत्रण पाने के लिए 16 जगहों पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट और लगभग 1,500 कैमरे लगाए जाएंगे । इस पूरी योजना की अनुमानित लागत 197 करोड़ बताई जा रही है। आपको बता दें कि इन सब का ट्रायल अभी किया जा रहा है।

 

 

 

# ट्रिपल सी बिल्डिंग दिसंबर तक बनकर होगी तैयार।

 

खबर मिली है कि पुलिस लाइन परिसर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रहे ट्रिपल सी का काम भी अपनी चरम सीमा पर है। जानकारी के अनुसार दिसंबर 2022 तक यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी और दिसंबर से ही इस बिल्डिंग में लगे सभी सॉफ्टवेयर काम करने लगेंगे। गौरतलब है कि इस बिल्डिंग से पूरे शहर में लगने वाले 1,500 आधुनिक सीसीटीवी कैमरो और 16 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल एवं उनमें लगे कैमरों की मॉनिटरिंग होगी। अगर दुर्भाग्यवश शहर में कोई घटना घटती है तो उसकी जानकारी तुरंत ही मिल जाएगी। इतना ही नहीं इसके अलावा इस सिस्टम में ड्रोन से तैयार किया गया घरों के जी आई मैपिंग का डाटा भी होगा।

 

 

 

# सफाई व्यवस्था में होगा सुधार।

 

निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार ने अपने एक निर्णय में बदलाव करते हुए हर वार्ड के चौराहे पर एक डिस्प्ले बोर्ड लगाने का फैसला लिया है। जिसमें उस वार्ड में काम करने वाले निगम के सफाई कर्मियों और उस वार्ड के वार्ड प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर होगा, जिससे अगर वार्ड में कहीं गंदगी दिखे तो उस मोबाइल नंबर पर फोन कर साफ करवा सकते हैं। मंगलवार को डॉक्टर योगेश कुमार ने सफाई व्यवस्था की जानकारी को लेकर स्वास्थ्य एवं जोनल प्रभारियों से बात कर उन्हें कई निर्देश भी दिए और पूर्व के कार्यों के लिए समीक्षा भी की गई।

 

# आठ ट्रैक्टर, एक पोकलेन व चार हाइवा की खरीदी की है योजना :-

 

नगर आयुक्त ने सफाई संसाधन की खरीद की जानकारी ली और निर्देश दिया कि कूड़ा उठाव के लिए आठ ट्रैक्टर, एक पोकलेन और चार हाइवा की खरीद की जायेगी । स्वास्थ्य प्रभारी ने बताया कि जैम पोर्टल पर इन सामान की खरीद की जायेगी ।

 

 

 

* यहां लग रही है ट्रैफिक लाइट :-

 

●तिलकामांझी

 

●घुरन पीर बाबा चौक

 

●कचहरी

 

●घंटाघर

 

●खलीफाबाग

 

●कोतवाली

 

●आदमपुर

 

●नया बाजार

 

●कोयला डिपो

 

●गुरहट्टा

 

●अलीगंज

 

●तातारपुर

 

●जीरो माइल

 

●नाथनगर

 

●रेलवे स्टेशन

 

●भीखनपुर गुमटी नंबर तीन

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@mybhagalpur.com

Leave a comment