बिहार में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की बात चल रही थी जिसमें नालंदा इत्यादि में स्थापना की कवायद की जा रही थी. बैठक में शामिल बिहार सरकार के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में बंद पड़े आयुर्वेदिक कॉलेज का निरीक्षण किया था और उन्होंने यह कॉलेज जीर्णोद्धार के रूप में भागलपुर में स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हामी भरवाया है.
भागलपुर में 100 करोड़ रुपए की लागत से आयुर्वेदिक कॉलेज के ऊपर कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दे दिया है जिसके बाद मंगल पांडे ने कार्य शुरू करवा दिया है. मंत्री ने कहा कि 100 करोड़ की लागत से ये कॉलेज बनेगा जिसका पीपीआर तैयार हो गया है। डीपीआर बनने वाला है। हमलोग बगल की पीडब्ल्यूडी की चार एकड़ जमीन को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं।
आज की ज़बरदस्त खबरें.
शाहनवाज हुसैन ने पुराने दिन याद किए.
इस बात की जानकारी देते हुए मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि जब वह सांसद थे तब उन्होंने कई बार इसके लिए मांगों को सुना और प्रयत्न किया लेकिन शायद उस मांगों को पूरा करने की ताकत उनके हाथों में अब आई और वह इस सपने को पूरा करके उन्हें भागलपुर के लोगों के लिए काफी गर्व महसूस हो रहा है.