भागलपुर के चर्चित चेहरे पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर पर भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. छापेमारी लगातार दो दिन से जारी है और जांच-पड़ताल इनकम टैक्स के अधिकारी लगातार कर रहे हैं इस बीच काले बैग ने इनकम टैक्स ऑफिसरो को सकते में डाल दिया है.
गहरा राज वाला काला बैग हुआ गायब.
छापेमारी के दौरान ही राजेश वर्मा के घर से एक आदमी काले रंग के बैग को छुपाने की कोशिश कर रहा था और मौका मिलते हैं वह इनकम टैक्स अधिकारियों के नजर से बचकर बैग लेकर गौशाला के रास्ते फरार हुआ जिसका पीछा इनकम टैक्स के अधिकारी ने किया इसके उपरांत इनकम टैक्स अधिकारी ने जब राजेश वर्मा के घर में ही एक व्यक्ति से इसकी पूछताछ शुरू किया तब उस व्यक्ति ने अफसर से बहस बाजी शुरू किया जिसके बाद अफसर ने जोड़ का फटकार लगाया.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
राजेश वर्मा के घर के बाहर से गाड़ी हुई गायब.
इनकम टैक्स छापे के दौरान किसी भी चीज को छिपाने या हटाने की इजाजत नहीं थी इस दरमियान इनकम टैक्स के टीम के छापेमारी के दौरान राजेश वर्मा के घर के बाहर लगी दो गाड़ियां गायब हो गई जिसके वजह से भी इनकम टैक्स की टीम काफी नाराज है.
राजेश वर्मा पर गुंडा बैंक चलाने का हैं आरोप.
बताते चलें कि बिहार में हाइकोर्ट के निर्देश पर एक आत्महत्या मामले में जांच चल रही है. कुछ लोगों पर आरोप है कि वो सूद पर पैसे लगाते हैं. अवैध तरीके से कर्ज देने और इसकी वसूली के नाम पर जमीन और संपत्ति कब्जा करने का धंधा करने का आरोप कुछ लोगों पर है. इसमें राजेश वर्मा का भी नाम उछला है. निवर्तमान डिप्टी मेयर जांच के दायरे में हैं.