राजेश वर्मा के घर हीरों से भरी पोटली को ढूँढती रही महिला अधिकारी.

एक तरफ स्वर्ण व्यवसायी हरिओम लक्ष्मी नारायण वर्मा के आवास और प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग की टीम नामी-बेनामी संपत्तियों से जडे दस्तावेज खंगाल रही थी तो दूसरी तरफ टीम की एक महिला अधिकारी उन्हीं के घर में बेशकीमती हीरों से भरी पोटली ढूंढने में लगी थी। महिला अधिकारी वर्मा बंधु के आवास की आलमारी के लाकरों के अलावा गुप्त चेंबर की भी तलाश कर रही थी।

 

किसी रंजिश में दिया गया था जानकारी

बताया जा रहा है कि वर्मा बंधु से पारिवारिक रंजिश रखने वालों में से किसी ने आयकर अधिकारी को जानकारी दी थी कि बेल्जियम के खास एंटवर्प हीरे वाली एक पोटली वर्मा बंधु ने हाल में मंगाई है। जिसे ब्रूसेल्स में जा बसे सूरत के एक व्यवसायी के भाई के जरिये भागलपुर लाया गया है। इस बड़ी खरीद का लेखा-जोखा भी वर्मा बंधुओं के पास नहीं मिलनी की बात कही गई। इसलिए सर्वे के दौरान उस हीरे की पोटली की तलाश तन्मयता से की जा रही थी। इस दौरान परिवार की महिला सदस्यों की छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

income tax raid in bhagalpur ed news bihar of deputy mayor bhagalpur rajesh verma skt | Income Tax Raid: भागलपुर में लगातार तीसरे दिन छापेमारी जारी, अब ED भी दे सकती है

नही मिला पोटली

हालांकि कथित रूप से बेल्जियम से मंगाए गए एंटवर्प हीरे की पोटली की तलाश कर रही महिला अधिकारी को पोटली कहीं नजर नहीं आई। इसे लेकर लोदीपुर के कोहड़ा गांव स्थित निवर्तमान डिप्टी मेयर के निजी स्टाफ पंकज कुमार के घर भी तलाशी ली गई। अधिकारियों को इस बात का अंदेशा था कि आयकर टीम के पहुंचने के पूर्व अपने विश्वास पात्र पंकज के पास ही हीरे की उस पोटली को छिपा दिया गया हो। आयकर अधिकारियों ने सर्वे के दौरान हीरे की पोटली मिलने या नहीं मिलने संबंधी बातों की पुष्टि नहीं की है।

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@mybhagalpur.com

Leave a comment