भागलपुर के निवासियों के लिए स्मार्ट सिटी के साथ-साथ सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का भी सपना पूरा होने जा रहा है. भागलपुर के बीच भी तैयार हो रहे बाईपास से जहां भागलपुर का शहरी जाम समस्या खत्म होगा वही कई ऐसे परियोजनाएं भी शहर को दी गई हैं जिससे शहर सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का हिस्सा बनेगा.

 

भागलपुर के लोग करेंगे एयरपोर्ट से यात्राएं.

भागलपुर से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर चालू हुए देवघर एयरपोर्ट से लोकल एयरपोर्ट के जैसे सवारी भागलपुर शहर वासी कर पाएंगे. भागलपुर से लेकर देवघर एयरपोर्ट तक के लिए ग्रीन सुपरफास्ट कनेक्टिव लिंक रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

  • नए कोरिडोर के बनने के साथ ही महज शहर से 1 घंटे 10 मिनट में देवघर एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा.
  • नए कोरिडोर पर गति सीमा 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी.
  • भागलपुर के बाईपास से जुड़ा हुआ होगा भागलपुर देवघर कनेक्टिव रोड.

 

देवघर से मिलेंगी इन सारे जगहों की फ्लाइट.

एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है और देवघर एयरपोर्ट से अब कोलकाता दिल्ली पुणे मुंबई रांची पटना इत्यादि के लिए फ्लाइट शुरू कर दी गई है वहीं दिसंबर से कानपुर और लखनऊ इत्यादि के लिए भी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगे.

 

भागलपुर के निवासियों को नहीं जाना होगा बागडोगरा.

अब तक भागलपुर के यात्री हवाई सफर करने के लिए या तो पटना जाते थे या फिर बागडोगरा सिलीगुड़ी का रुख करते थे. देवघर एयरपोर्ट की सुविधाओं को इस तरह से तैयार किया जा रहा है ताकि आसपास के शहर इस एयरपोर्ट का सीधे तौर से लाभ उठा पाए.

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@mybhagalpur.com

Leave a comment