Symphony Cooler: गर्मी का मौसम आ चुका है और अप्रैल से ही जबरदस्त गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में सबसे बड़ा यही सवाल आता है की आखिर कौनसा एसी (A.C) और कूलर लिया जाए?
यही नहीं इस दौरान एसी (A.C) और कूलर की कीमतें भी आसमान छूती है, ऐसे में आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आये है Symphony. जी हाँ, Symphony की ओर से भागलपुर वासियों के लिए एक जबरदस्त ऑफर है जिसमें आपकी जेब पर भी बोझ नहीं पड़ेगा और गर्मी से भी राहत मिलेगी.आइये जानते है Symphony की ओर से लॉन्च किए गए कूलर के बारे में और इनकी कीमतों के बारे में विस्तार से :
आज की ज़बरदस्त खबरें.
Windblast 95 EX(एक्सहोस्ट फैन के साथ):
Symphony का Windblast 95 EX कूलर आपको एक्सहोस्ट फैन के साथ मिलता है. वैसे तो इसकी कीमत 17499 रुपये है पर Symphony ने भागलपुर के वासियों के लिए इसकी कीमत मात्र 12991 रुपये है.
Symphony Jumbo 70:
अगर बात करें Jumbo 70 की तो इसमें कई सरे अपडेटेड फीचर दिए गए है. वैसे तो इसकी कीमत 13499 रुपये है पर सिम्फनी की ओर से इसकी कीमत 9991 रुपये रखी गयी है.
Symphony Sumo 75XL:
Sumo 75XL कूलर का साइज़ और शेप बहुत ही यूनिक है. यही नहीं इसमें फीचर्स भी बहुत शानदार दिए गए है अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 15499 रुपये है पर अब इसकी कीमत को घटा कर 13491 रुपये कर दी गयी है.
क्यों खरीदें Symphony का कूलर :
अगर बात करें सिम्फनी के कूलर की तो यह भारत का विश्वसनीय ब्रांड है जो 80 वर्षों से अधिक समय से देश में लोगों को शीतलता प्रदान कर रहा है यही नहीं,सिम्फनी लार्ज स्पेस कूलर बड़े कमरों लिए जबरदस्त कूलिंग प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किये गए है। इन कूलर की रेंज 115 लीटर तक टेंक क्षमता प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें :भागलपुर शहर के बीचो बीच उपलब्ध हैं साल भर चलने वाला Swimming Pool. सैंडिस में जा कर लेना होगा एडमिशन
सिम्फनी विभिन्न आवश्यकताओं और बजट के अनुरूप एयर कूलर प्रदान करता है। Symphony अच्छा कूलर है और इसमें पानी का उपयोग भी बहुत कम होता है। यह पानी और बिजली की बचत करता है. इस तरह कहा जाये तो यह एकदम बढ़िया और बजट फ्रेंडली कूलर ब्रांड है.