Bhagalpur News : ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए रामपुरहाट से साहिबगंज सेक्शन पर अब तीसरे रेल लाइन का काम शुरू किया जाना है, जिसका असर भागलपुर के ट्रेनों पर भी देखने को मिलेगा, जानकारी के लिए बता देगी रामपुरहाट साहिबगंज रामपुरहाट स्वादिनपुर, नलहाटी, और छपरा स्टेशन पर इस कार्य को शुरुआत किया जाना है जिसके लिए इंटरलॉकिंग काम शुरू किया जाना है। इस कार्य के लिए यात्रियों को लगभग 13 दिनों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इन महत्वपूर्ण ट्रेनो के यात्रीयो की बढ़ेगी परेशानी 

क्योंकि इस कार्य के लिए जिन ट्रेनों का रूट बदलाव तथा रद्द किया गया है, उनमें रेल यात्रियों की संख्या बहुत ही अधिक रहती है। भागलपुर के रेलयात्रियो के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बता दे की भागलपुर की महत्वपूर्ण ट्रेन अंग एक्सप्रेस अप और डाउन में रद् की गई है। गाड़ी संख्या 12204 सप्ताहिक एक्सप्रेस 16 से 23 अगस्त तक रद की गई है। वही डाउन ट्रेन गाड़ी संख्या 12253 एसएमवीटी भागलपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस 19 से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी।

अन्य ट्रेनो पर भी पड़ेगा असर देखिए पूरी लिस्ट 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 13015 कवि गुरु एक्सप्रेस 17 से 30 अगस्त तक, तथा गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस 16 से 30 अगस्त तक रहेगी, गाड़ी संख्या 13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस 30 अगस्त तक रद रहेगी, तथा गाड़ी संख्या 05408 जमालपुर रामपुरहाट स्पेशल 17 से 30 अगस्त तक रूट बदलकर गया से साहिबगंज चलाई जाए।


भागलपुर रेलवे स्टेशन पर री-मोडलिंग कार्य

एक जरूरी खबर देते हुए आपको बता दें कि भागलपुर के रेलवे स्टेशन का रीमॉडलिंग शुरू हो चुका है। इसके लिए सबसे पहले भागलपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी द्वार के तरफ़ निर्मित रेलवे पुलिस बल का बैरक को हटाया जाना है। प्लान के अनुसार सबसे पहले इन्हें तोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a comment