भागलपुर के डीएम ने कुछ अलग करने का निर्णय लिया है। जो जनता के लिए काफी लाभदायक साबित होगा दरअसल बात यह है,कि डीएम हर प्रखंड में चिह्नित दो जगहों पर लोगों से बातचीत करेंगे और उनका फीडबैक भी लेंगे। इन सब बातों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम को पत्र भेजा है।

पत्र में कहा गया है कि बैठक के लिए प्रखंडों के साप्ताहिक गणना का निर्धारण और स्थल का चयन डीएम की ओर से किया जाएगा।अगले दो माह की अवधि से सभी प्रखंडों में बैठकों की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसके साथ-साथ डीएम ने कहा बैठक की सूचना सभी को पहले से दे दी जाएगी। इस बैठक में डीएम के साथ-साथ सूबे के आला अधिकारी भी मौजूद होंगे।


इस बैठक में डीएम की ओर से , सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और वह योजना कैसे कार्य करती है इन सभी बातों की जानकारी दी जाएगी। और साथ ही साथ लोगों की प्रतिक्रिया उनकी राय को भी जाना और सुना जाएगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक समस्या के समाधान का भी सुझाव डीएम लेंगे।

मेरा नाम तलत परवीन है । मैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से ताल्लुक रखती हूं।...

Leave a comment