शुभम चौधरी से आठ लाख ज़ब्त.

आयकर चोरी और गुंडा बैंक के विरुद्ध बुधवार को शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुंडा बैंक के बिहार के सुल्तानगंज के संचालक शुभम चौधरी के ठिकाने से आयकर विभाग ने आठ लाख रुपये की नकदी जब्त की है।

 

पेट्रोल पम्प पर 70 लाख चोरी.

विभाग को जानकारी मिली है कि शुभम चौधरी ने पेट्रोल पंप पर करीब 70 लाख रुपये की कर चोरी की है। आयकर की टीम को इसके अलावा करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति की भी जानकारी मिली है। टीम को कई डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज हाथ लगे हैं।

हरिओम लक्ष्मी ज्वेलर्स पर चल रहा हैं आयकर सर्वे.

उधर, झारखंड में देवघर स्थित हरिओम लक्ष्मी ज्वेलर्स से जुड़े देश के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे कार्य जारी है। यह शनिवार तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार रियल इस्टेट व ब्याज पर पैसे लगाने को लेकर कई प्रापर्टी डीलरों की गतिविधियों और निवेश का पता बरामद दस्तावेज के अवलोकन बाद लगाया जा रहा है।

 

प्रापर्टी डीलर बिजय यादव लपेटे में.

प्रापर्टी डीलर बिजय यादव समेत अन्य व्यवसायियों और प्रापर्टी डीलरों के यहां सर्वे के दौरान पूछताछ में मिले साक्ष्य को गवाहों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। नाथनगर, लोदीपुर, जगदीशपुर, बांका के अलावा नवगछिया में बड़ी कर चोरी के सनसनीखेज मामले जांच के दायरे में लाए गए हैं। नवगछिया में करोड़ों की कर चोरी का मामला आयकर टीम की संज्ञान में आया है, जिसको लेकर किसी भी वक्त बड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है।

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@iool4o.serveravatartmp.com

Leave a comment