भागलपुर बड़हड़वा सेक्शन के आगामी 22 सितंबर से 27 तारीख तक सेक्शन के साहिबगंज स्टेशन के कोचिंग यार्ड के आधुनिकीकरण और नन इंटरलाकिंग (एनआइ) का काम होगा। छह दिनों तक चलने वाले इन कार्यों के कारण ब्रह्मपुत्र मेल सहित तीन ट्रेनों के परिचालन रूट में तत्काल बदलाव किया गया है। वहीं, आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव व रद के संबंध में सोमवार को पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर ने अधिसूचना जारी कर दी है।

 

बदले गये ट्रेनों के परिचालन रूट व स्टापेज

1. 15657/58 दिल्ली – कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल 23 सितंबर से 29 तारीख तक जमालपुर मुंगेर कटिहार होकर चलेगी। कटिहार सहित तीन स्टेशनों पर स्टापेज दिया गया है।

2. 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस 23 सितंबर से 26 तारीख और 13024 गया -हावड़ा 24 से 27 तारीख तक दुर्गापुर-आसनसोल जसीडीह-झाझा- किउल के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को बदले रूट के इन स्टेशनों पर स्टापेज दिया गया है।

 

भागलपुर रेलखंड की रद ट्रेनें

 

  1. 03431 साहिबगंज-जमालपुर मेमू 24.09 से 27 तारीख तक
  2. 03432 जमालपुर साहिबगंज मेमू 24.09 से 27 तारीख तक
  3. 03433/34 जमालपुर- किउल मेमू 24.09 से 27 तारीख तक
  4. 03037/38 साहिबगंज- भागलपुर पैसेंजर 24.09 से 27 तारीख तक
  5. 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर 24.09 से 28 तारीख तक
  6. 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर 24.09 से 29 तारीख तक नहीं चलेगी।

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@mybhagalpur.com

Leave a comment