भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण समीक्षा के दौरान आए हुए प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे ने बैठक किया. भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण लंबे समय से निम्न गति से चल रहा है इसके ऊपर उन्होंने काफी नाराजगी जताई और तुरंत काम को गति देने के लिए मेन पावर बढ़ाने का निर्देश दिया है.

 

खत्म होगा बाहरी दवाइयों का खेल.

बैठक में आदेश करते हुए उन्होंने कहा है कि सारे सरकारी अस्पतालों मैं जेनेरिक दवाइयों का स्टोर अभिलंब खुलवाएं ताकि बाहर के प्राइवेट कंपनियों के द्वारा लोगों के पॉकेट न वसूले जाएं. इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए अविलंब खोलने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त का आदेश किया हुआ है.प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले जेनेरिक दवाओं के दाम 90% तक कम होते हैं और इसका सीधा फायदा आम जनता को होता है. जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार पहले से ही कार्य कर रही है और उसके महत्वाकांक्षी योजनाओं को और आगे ले जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को दिया जा चुका है.

 

भागलपुर के लोगों को मिलेगी खुशखबरी.

  • सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रोजेक्ट ऑफिसर ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण निर्धारित समय पर खत्म हो गया है. एजेंसी के द्वारा कुछ कार्य नहीं किए जाने के कारण कार्यकारी एजेंसी के बिल में 3 करोड़ का भुगतान रोक दिया गया है. 
  • वही सीपीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि 31 जुलाई तक बाकी बचे हुए सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे और 
  • बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि जून माह के अंत तक ही बिजली कनेक्शन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा 

 

एम्स के जैसा सुविधा प्रदान करने वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बारे में प्रमंडलीय आयुक्त ने बाबत जानकारी देते हुए कहा है कि अगस्त महीने तक भागलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का ओपीडी चालू करना आवश्यक है इसलिए सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं. इससे लोगों को बाहर ही अलग शहरों पर निर्भरता अच्छे इलाज के लिए कम होगी.

Leave a comment