बिहार में स्थगित bihar B.ED entrance exam 2022 जो पहले 23 जून को निर्धारित थे उसे अब ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी LMU के द्वारा नए तिथि पर कराने का निर्देश दे दिया गया है.
New Date Bihar B.ED entrance exam 2022
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए जानकारी में बताया गया है कि बिहार B.ed संयुक्त परीक्षा 2022 जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
University की आधिकारिक वेबसाइट से छात्रों को चाय जानकारी लेते रहने के लिए कहा गया है जो कि इस प्रकार हैं. https://biharcetbed-lnmu.in/
ये भी जाने: https://mybhagalpur.com/bihar-bed-2022-entrance-new-date/
लिए गए हैं महत्वपूर्ण निर्णय.
- विद्यार्थियों का पुराना एडमिट कार्ड मान्य होगा.
- विद्यार्थियों के सेंटर में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा.
Bihar B.ED admission 2022
- परीक्षा के उपरांत रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे.
- रिजल्ट से 1 सप्ताह से 10 दिन के भीतर अभ्यार्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा कॉलेज का चयन करना होगा.
- कॉलेज चयन के उपरांत ताई डेट पर कॉलेज एलॉटमेंट किया जाएगा.
- कॉलेज अलॉटमेंट के बाद अभ्यार्थियों को तय समय के भीतर कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा
- https://lnmu.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDA3NA== इस वेब्सायट पर अभ्यार्थी लॉगिन कर सकते हैं.
Download Admit Card
विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक (https://biharcetbed-lnmu.in/downloads.php) के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी जाने: बिहार में 5 कॉलेज के B ED का मान्यता रद्द, नामांकन लेने से पहले जान ले कॉलेज का लिस्ट
People also searched for: cet bed lnmu