बिहार में कई बीएड ट्रेनिंग कॉलेज है जिन्की मान्यता रद्द कर दी गई है।जी हा इस सब में सबसे अहम बात ये हैं की इन सब कॉलेजो में कुछ सरकारी कॉलेज भी सामिल हैं, तो ऐसे में हम आपको बताते हैं की ये कौन से बीएड कॉलेज है किनकी मान्यता रद्द हुई है, तो चलिये ,

NCTE ने बड़ी कदम उठते हुए बिहार के पांच बी.एड ट्रेनिंग कॉलेजो की मान्यता रद्द कर दी है। इसमें दो सरकारी और तीन प्राइवेट बीएड कॉलेज भी शामिल हैं। इन सभी कॉलेजों ने परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरी । इनमें दो सरकारी कॉलेज का नाम हैं

  1. पहली गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (सहरसा) और
  2. दुसरी गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (छपरा)।और तीन अन्य प्राइवेट कॉलेजों में से
  3. पहला महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (सीतामढ़ी),
  4. दूसरा केडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बक्सर) और
  5. तीसरा मर्यादा पुरुषोत्तम कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बक्सर) है। इनमें महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज(सीतामढ़ी) के डीएलएड कोर्स की मान्यता रद्द कर दी है।

इसके अलावा काई देशो के अलग-अलग राज्य के कॉलेजो के भी मान्यता रद्द किया गया है। इस्मे पश्चिम बंगाल, झारखंड, और असम के काफ़ी कॉलेज का भी नाम शामील है।

दिए गए जारी लिस्ट में से देश के 26 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गयी है। बता दें कि इसबार अप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले कॉलेजों को पहले ही एनसीटीई ने संयुक्त बीएड परीक्षा में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था। इसी के आधार पे पहले कई कॉलेज वंचित हो गए थे। एनसीटीई के विजिटिंग टीम के सदासये पटना यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ सदास्य डॉ. कुमार संजीव और पटना विश्वविद्यालय के डॉ सतेंद्र यादव ने कहा की परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट की सबसे बड़ी समय बीएड कॉलेज में प्रधानाचार्य कि कमी राही थी।

अगली तरफ बी.एड विद्यार्थी का कहना है की बी.एड कॉलेज वाले निरधारित फीस से भी ज्यदा पैसे लेटे है। और ऐसे स्थिति में अच्छे शिक्षक की नियुक्ति नहीं कर पा रहे और उनका मान्यता रद्द कर दिया जाए तो ऐसे में एनसीटीई अच्छा फैसला है।

खास कर के प्राइवेट कॉलेज पर सरकार को लगाम भी लगाना चाहिये। ऐसे में ध्यान देने की बात ये भी हैं की इस्मे सरकारी कॉलेज भी शामिल है।ऐसे में लगतार सावल ये भी उठते आ रहे थे की इन कॉलेजो में लगाम लगनी चाहिए तो कहीं न कहीं जो पहला कदम ले लिया गया क्युकी बच्चों से फीस अच्छी खासी वसूली जाति है लेकिन पढाई नही दी जाति है, तो ऐसे में इन कॉलेजो की मान्यता रद कर दी गई हैं तो ऐसे में अगर आप इनमें से से किसी भी कॉलेज में प्रवेश करने का सोचा है तो सावधान हो जाए।

Join the Conversation

5 Comments

  1. Mera 2020 se 22 session hai mahatma budha sitamarhi callega me dled toh Mera ab ex. Nhi hoga manyta rad ho gya toh reply me

Leave a comment