Bihar Bed Entrance exam by LMU news: पूरे बिहार में अग्निपथ योजना पर हुए बवाल के कारण बिहार में इसका खामियाजा अब B.Ed कॉलेज में नामांकन के लिए होने वाले राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा पर भी पड़ा है. ताजा जानकारी के अनुसार इस परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले समय के अनुसार यह परीक्षा 23 जून को होने वाली थी.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
लिए गए हैं इस परीक्षा से संबंधित कुछ नए निर्णय. Bihar BED entrance exam new changes
- यह परीक्षा अब नए समय पर फिर से आयोजित किया जाएगा और इसकी नई तिथि घोषित की जाएगी.
- छात्रों को पुराने एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
- छात्रों को इसके लिए नया एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करना होगा.
- छात्रों को पहले हुए बताए गए एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देना होगा.
UPDATE: BIHAR BED CET BY LMU NEW DATE: 06-July-2022 declared by LNMU
Bihar B ED by LMU
आपको बताते चलें बिहार में B.Ed का नामांकन बिहार के लिए गए संयुक्त परीक्षा के द्वारा किया जाता है जिसमें परीक्षा के उपरांत विद्यार्थियों को रैंक के आधार पर उनके चुने हुए कॉलेज में दाखिला मिलता है. इस बार इस परीक्षा का आयोजन LMU (ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी) के द्वारा किया जा रहा हैं.
Official Website: https://biharcetbed-lnmu.in/ है.