बिहार में हुए सबसे बड़े घोटाले मेंं सीबीआई ने भागलपुर में आज बड़ी कारवाई की। इस घोटाले के एक और अरोपित को पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद भागलपुर और बांका में सनसनी फैल गई है। इस घाटाले के कई आरोपित अभी भी फरार हैं।

 

CBI ने भागलपुर से लिया गिरफ़्तारी

जानकारी के अनुसार, अरबों के सृजन घोटाले में सीबीआइ की विशेष टीम ने गुरुवार की अलसुबह को-आपरेटिव बैंक,बांका के सेवानिवृत्त मैनेजर अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के गुड़हट्टा चौक स्थित आवास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तारी को पहुंची सीबीआइ की टीम जब गुप्ता के आवास पर दस्तक दी तब स्वजनों ने कहा वो सो रहे हैं। सीबीआइ की टीम स्वजनों से बात करते हुए घर के अंदर प्रवेश किया तो गुप्ता को बेड पर लेटा पाया। टीम के सदस्यों को देखते ही उठ बैठे।

 

CBI ने कहा पानी पी लो

सीबीआइ के अधिकारियों ने कहा आप पानी पी लें। फिर उन्हें पानी पिलाने के बाद कपड़े पहनने को कहा। तबतक गुप्ता समझ गए थे कि वो अब बचने वाले नहीं। बस वो सिर में दर्द होने की बात कह बेड पर बैठ गए। घबराहट होने की बात कही। पांच सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने गिरफ्तारी बाद गुप्ता की तबियत बिगड़ने की शिकायत बाद तुरंत लोकनायक जयप्रकाश सदर अस्पताल ने स्वास्थ्य जांच कराया।

 

CBI ने कराया सारा जाँच

स्वजनों ने गुप्ता को हृदय, उच्च रक्तचाप और मधुमेह का रोगी बताया। सीबीआइ की टीम ने तमाम स्वास्थ्य जांच कराई। जांच में उनका हृदय की रक्तवाहिनियों को सामान्य पाया गया। जांच में रक्तचाप कुछ बढ़ा मिला जिसे चिकित्सकों ने गिरफ्तारी प्रक्रिया की वजह से बढ़ना बताया है। जांच बाद सीबीआइ की टीम गुप्ता को जांच बाद पटना स्थित विशेष सीबीआइ अदालत में पेश करने के लिए ले गई। गुप्ता का कोरोना जांच भी कराया गया जो निगेटिव पाया गया।

I talk on bhagalpur Local news, National views, Interestfull reviews and interviews. Email hello@mybhagalpur.com

Leave a comment