बिहार में छठ पर्व को देखते हुए बिहार से दिल्ली जाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन को अनुमति दिया है जिसका पूरा विवरण कुछ इस प्रकार है.
1 नवंबर और 4 नवंबर को बिहार के पटना के दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिसका मात्र एक स्टॉप पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होगा और उसके बाद ट्रेन सीधा कानपुर सेंट्रल होते हुए आनंद विहार रुकेगी.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
यह ट्रेन आनंद विहार से 2 नवंबर और 5 नवंबर को चलेगी.
दानापुर से ट्रेन के परिचालन का समय रात्रि 10:45 होगा जोकि आनंद विहार अगले दिन 3:15 संध्या पर पहुंचेगी.
इस पूरे गाड़ी में 8 स्लीपर क्लास, 6 3AC के डब्बे, 2 2AC के डब्बे के साथ-साथ प्रथम श्रेणी AC भी मौजूद है.
इस ट्रेन में स्पेशल ट्रेन के किराए के अनुसार भाड़ा यात्रियों से लिया जाएगा.
आपको बताते चलें कि प्रतिवर्ष बिहार में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है और इस पर पूरे भारतवर्ष से बिहार के नागरिक अपने घरों के लिए निकलते हैं. इसकी जानकारी होने के बावजूद भी आज तक रेलवे के तरफ से यथोचित व्यवस्था पहले से नहीं की जा सकी है हमेशा से तत्कालीन कुछ स्पेशल ट्रेन चलाकर भेड़ बकरियों की तरह बिहार के लोगों को यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ता है.
दुर्दशा का कारण केवल भारतीय रेलवे ही नहीं बल्कि बिहार के राजनेताओं के तरफ से लिए जाने वाले कदम भी हैं जिनके जुबान आज तक ऐसी व्यवस्थाओं पर नहीं खुली है चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में.