भागलपुर समेत 4 जिलों के लिए देवघर होगा प्राइमरी एयरपोर्ट.
देवघर में बना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार के अगल-बगल के जिलों के लिए प्राइमरी एयरपोर्ट का काम करेगा. देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक मार्ग को सुगम बनाने के लिए भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई इत्यादि एयरपोर्ट लिंक रोड से जुड़े जाएंगे.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
देवघर फ्लाइट बुकिंग चालू कर.
देवघर से सेवा देने के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने सबसे पहले टिकट बुकिंग चालू किया है और दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए ऑनलाइन और काउंटर टिकट जारी करना शुरू कर दिया गया है. वही देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता, रांची, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु समेत और कई शहरों के लिए सेवा चालू रहेगा.
अपग्रेड हो चुका है देवघर एयरपोर्ट.
डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर एयरपोर्ट को अपग्रेड कर दिया है और यहां पर अब केवल छोटी ही नहीं बल्कि बड़ी फ्लाइट भी लैंड कर सकेंगे. मुख्य रूप से अब बड़े कार्गो विमान भी देवघर में सेवाएं जारी करेंगे जिसकी वजह से यहां पर बिजनेस इत्यादि भी तेजी से फल-फूल सकेंगे.