अक्सर देखा जाता है कि खाने की वैराइटी और यहां तक की उसके रेट को लेकर भी यात्री और पेंट्री कार के कर्मचारियों में नोंक-झोक होती रहती है.
आज की ज़बरदस्त खबरें.
रेलवे इस समस्या से निजात के लिए अपडेटेड रेट लिस्ट जारी कर दी है. (फोटो क्रेडिट- cntraveller/irctc)
रेलवे द्वारा जारी की गई रेट लिस्ट में मात्र 20 रुपये से खाने की शुरुआत हो जाती है. 20 रुपये में रेलवे आपको कचौड़ी, वडा, समोसा, सैंडविच, गर्म/ठंडे दूध का नाश्ता कराएगा. (irctc)
अगर आप थोड़ा और हैवी खाना चाहते हैं तो 30-50 रुपये में आपको मसाला डोसा, वेज बर्गर, चिकन/टमाटर का सूप, पोहा और ढोकला समेत कई अन्य पकवान सर्व करेगा. (irctc)
मीठे में रेलवे आपके जलेबी, गुलाब जामुन और केसरी बाथ में से चुनने का विकल्प दे रहा है. इन तीनों की ही कीमत मात्र 20 रुपये है. (irctc)
अगर आप हल्का लेकिन हेल्दी खाना चाह रहे हैं तो आपको 30-50 में रुपये में उबली सब्जियां, ओट्स, कॉर्न फ्लैक्स व 2 अंडों का ऑमलेट और ब्रेड का विकल्प मिलेगा.
कुछ चटपटा खाने का मन है तो आलू चाप, वेज/नॉनवेज मोमोज, पालम पुरी औप लिट्टी चोखा में से भी चुन सकते हैं.
वहीं, केवल 100 रुपये में आपको रेलवे भरपेट खाना खिला रहा है. इसमें फिश कटलेट, चिकन करी, चिकन फ्राइड राइस शामिल हैं. अगर आप वेज हैं तो आपके लिए वेज पुलाव, दाल बाटी चूरमा व पनीर कड़ी जैसे विकल्प मौजूद हैं.