Summer Special Train : सेंट्रल रेलवे ने यूपी-बिहार से सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए कई सारी स्पेशल ट्रेनों की सर्विस का विस्तार जून, 2024 तक कर दिया है। इससे पैसेंजर्स को आसानी से ट्रेनों में कंफर्म बर्थ मिल जाएगी और ट्रेनों में भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
इन स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल निम्नलिखित है:
- दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल: ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो 30.06.2024 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल भी 03.07.2024 तक चलेगी।
- दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल: ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो 30.06.2024 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल भी 02.07.2024 तक चलेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल: ट्रेन संख्या 01435 सोलापुर-एलटीटी स्पेशल, जो 25.06.2024 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 01436 एलटीटी-सोलापुर स्पेशल भी 26.06.2024 तक चलेगी।
- सोलापुर-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल: ट्रेन संख्या 01437 सोलापुर-तिरुपति स्पेशल, जो 27.06.2024 तक चलेगी। ट्रेन संख्या 01438 तिरुपति- सोलापुर स्पेशल भी 28.06.2024 तक चलेगी।
- सोलापुर-दौंड दैनिक अनारक्षित स्पेशल: ट्रेन संख्या 01461 सोलापुर-दौंड स्पेशल और ट्रेन संख्या 01462 दौंड-सोलापुर स्पेशल, जो 30.06.2024 तक चलेगी।
- सोलापुर-कलबुरगि दैनिक अनारक्षित स्पेशल: ट्रेन संख्या 01463 सोलापुर-कलबुरगि स्पेशल और ट्रेन संख्या 01464 कलबुरगि-सोलापुर स्पेशल, जो 30.06.2024 तक चलेगी।
- भागलपुर से वन्दे भारत के लिए रूट हुआ तय. 15 सितंबर से दौड़ने लगेगी कोलकत्ता रूट पर. स्टॉपेज का लिस्ट जान लीजिए.
- बिहार में 5 किमी लंबी पहली सड़क सुरंग का निर्माण, कैमूर पहाड़ी में सोन नदी पार करेगी, पहले Expressway की शुरू हुई तैयारी
- बिहार को मिला पहला वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन. अब इंदौर, भोपाल पहुँचेंगे बिना वेटिंग और रुकावट के. 130 के रफ़्तार से पूरा होगा सफ़र.
- भागलपुर का सुल्तानगंज-अगुवानी पूल का एक हिस्सा ढहा. गंगा जी में देखते देखते हुआ ग़ायब
- बिहार को आख़िरी मिल गया Bihta International Airport. दुबई समेत पूरे विदेश के लिये आसान हुआ सफ़र
- भागलपुर गंगा ने मारा उफान, कट गया सबौर के इस इलाक़े का रोड. संपर्क टूटा. आवागमन किया गया बंद