बिहार के भागलपुर शहर से एक खुशखबरी आ रही है। दरअसल यह तो  हम सभी जानते हैं कि ट्रैफिक जाम की वजह से   दोपहिया और  चार पहिया वाहन  चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था । अब खबर आ रही है कि भागलपुर के कचहरी चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे जाम से काफी हद तक निजात पाने में मदद मिलेगी।

 

# क्या है पूरा मामला_

 

भागलपुर शहर के कचहरी मोड़ के पास पार्किंग की सुविधा ना होने के कारण लोगों को अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था, पर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने कचहरी चौक के ठीक सामने पार्किंग का निर्माण करने का फैसला लिया है। कचहरी चौक पर डीआरडीए के पास स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2 पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग एरिया का निर्माण होगा।

गौरतलब है कि बहुस्तरीय  पार्किंग की निविदा पूर्व में ही की गई थी। अब नए सिरे से  पजल पार्किंग की शुरुआत होगी।

 

आपको बता दें कि सैंडिस कंपाउंड व कचहरी के पास भूतल पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। जिससे कि काफी उम्मीद है कि जाम की परेशानी से लोगों को निजात मिल सकेगी।

Leave a comment