जमालपुर में नया रेलवे टनल बनकर लगभग तैयार हो चूका है। इस नए टनल के बनने के बाद राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर भी आसानी से गुज़र सकेगी। इस नए टनल की मदद से पटना और भागलपुर के बीच की यात्रा समय भी काफी कम हो जायेगी। आपको बता दें की बिहार का सबसे पहला रेलवे टनल जमालपुर में अंग्रेज़ों के ज़माने में बनाया गया था।

 

आपको बता दें के यह नया टनल ऑस्ट्रलियाई तकनीक से बनाया जा रहा है जिससे के ये ज़्यादा मज़बूत हो सके और साथ ही साथ इस टनल में रेल पटरी के दोनों तरफ लोगों के पैदल पार होने की भी सुविधा होगी। इस टनल का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है और इसके 2 से 3 महीने में बन के तैयार हो जाने का अनुमान लगाया गया है।

 

भागलपुरवासियों के लिए यह एक वरदान साबित होगा, क्यूँकि भागलपुर से पटना और दिल्ली के लिए जाने में अब तक बेहतर सुविधाएँ केवल खबरों में अब तक रही हैं.

Leave a comment